ब्रह्मास्त्र फिल्म का पुरे देश में डंका बज रहा है

यह फील बॉक्स ऑफिस पर संसेसनल साबित हो रही है

इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 122.58 करोड़ का कमाई किया है

ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन सभी भाषा को मिला कर 37 करोड़ कमाया

दूसरे दिन इस फिल्म ने 42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कमाई किया

और हम तीसरे दिन की बात करे तो फिल्म ने 44.80 करोड़ का बिजनेस किया है

यह अपने ही भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है

आगे यह फिल्म कई सारी भाषा का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी