SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022

SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022 : बिहार में SIS Security Guard (एसआईएस सुरक्षा गार्ड) की 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022 : दोस्तो यदि आप बिहार के निवासी है और नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी है बिहार सरकार के और बड़ी खबर आई है, जिसके जरिए कहा गया है कि आने वाले दिनों में बिहार में करीब 10 हजार एसआईएस सुरक्षा गार्ड की भर्ती होगी । SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022 को लेकर आज इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे की SIS Security Guard क्या होता है इन पदों का आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होगी, SIS Security Guard की Salary क्या होती है और Selection Process क्या होता है ये नौकरी स्थायी होती है लेकिन पेंशन के अलावा कई अन्य लाभ भी दिए जाते है SIS Security Guard का चयन करने के बाद प्रशिक्षण देने के लिए 350 पंजीकरण शुल्क भी देना होता है। इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

SIS Security Guard Vacancy Overviews

SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022

बिहार में SIS Security Guard (एसआईएस सुरक्षा गार्ड) की 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

WWW.AKONLINEPOINT.COM

Article   –   SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022 : बिहार में SIS Security Guard (एसआईएस सुरक्षा गार्ड) की 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

Category –    Latest Jobs

Post Name – SIS Security Guard (एसआईएस सुरक्षा गार्ड)

Total Post –  10000 Post ( upcoming )

Job Location – Bihar

Departments Security Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी

Apply Last Date –  Date Wise Apply

Apply Mode – Offline

Official Website  – Click Here

SIS Security Guard क्या होता है ?

SSCI  (Security Skill Council India Ltd.) SIS एक Limited company है SIS Group देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में व्यापक रूप से सुरक्षा सेवा, सुविधा प्रबंधन, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट सेवाएं देती है। 

SSCI सभी छोटी सी बड़ी कम्पनी में Security Guard प्रोवाइड कराती है । 

SIS Group भारत की सबसे बड़ी कैश लॉजिस्टिक कंपनी में से एक है और हाल ही में Dusters के अधिग्रहण के बाद भारत में सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मार्केट लीडर बन गया है। आज SIS समूह भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ कई देशो मैं कार्य कर रही है।

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) कभी पुरानी है इनके पास सुरक्षा व्यवस्था का अनुभव बहुत अधिक है। भारत सरकार ने SSCI को सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख निकाय के रूप में भी मान्यता दी है। SSCI रोजगार के देने के मामले में भी आगे है ?

SSCI ने एक ओर अभियान शुरु किया है, विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर भी प्रशिक्षण प्रदान करने और पूरे भारत में शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए काम कर रही है। भारत सरकार के साथ मिलकर यह गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं (बीपीएल) के लिए सुरक्षा में प्रशिक्षण देने का काम किया है 

इसमें कुछ राज्य इस तरह से है जैसे उड़ीसा सरकार, झारखंड सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम के साथ कई सफल साझेदारियां की हैं और इस तरह प्रत्येक वर्ष 30,000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षत कर पदस्थापित करते आ रही है

Also Read – Rajasthan High Court Vacancy 2022: 2756 Vacancies for Clerk, JA and JJA Posts

SIS Security Guard Jobs Bihar Post Details

  • Post Name – SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)
  • Total Post – 10000 ( upcoming )

SIS Security Guard Vacancy Bihar Eligibility Creteria

  • Education Qualification – 10 वीं पास
  • Age Limit – 21 to 35 Years

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Physical Fitness

  • Hight – 167.5 CM
  • Weight – 56 से 90 KG के बीच

SIS Security Guard Vacancy Bihar Salary

  • SIS Security Guard (सुरक्षा जवान):- रूपये 13,000/- से 16,000/- तक एवं अन्य भत्ता अतिरिक्त
  • पोस्टिंग के आधार पर राज्य/केंद्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार

SIS Security Guard Vacancy Bihar Apply Process : आवेदन प्रकिया

हम आपको बता दे की जैसे आप नीचे पेपर कटिंग देख रहे होंगे, हाल ही में निकाला गया न्यूजपेपर है जो की आप के बिहार का काभी पढ़े जानें वाला न्यूजपेपर है, और ये ऑर्टिकल यही से लिया गया है।

जिसमें बताया गया है की आने वाले दिनों में बिहार में करीब 10,000 एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

यदि हम अवेदन प्रक्रिया की बता करे तो –

  • इसमें भर्ती जिलेवार हर प्रखंड में इसके लिए एक शिविर का आयोजन किया जाता है,
  • जो आवेदक सुरक्षा गार्ड बनना चाहता है, वह अपने प्रखंड के अंतर्गत शिविर में जाकर आवेदन कर सकता है,

इस से पहले सीतामढ़ी जिले के अलग-अलग प्रखंडों में रिक्तियां हैं आई है, और कुछ इसी तरह से आवेदन लिया गया जा रहा है।

Also Read – UPPCL Executive Assistant Vacancy 2022 Online Form

SIS Security Guard Vacancy Bihar Notification Update

Note – हम आपको सूचित कर दें कि यदि बिहार सरकार द्वारा SIS सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती बिहार के किसी भी जिले के लिए निकलेगी तो हम आपको अपने YouTube चैनल या अपनी website के माध्यम से अपको पल पल की अपडेट देते रहेंगे।

SIS Security Guard Vacancy Bihar Selection Process

  • सबसे पहले प्रखंड वार आवेदन लिया जायेगा जिस भी जिले में SIS की भर्ती आयेगी।
  • सभी उम्मीदवारो का योग्यता प्रमाण पत्र के साथ फिजिकल फिटनेस की जांच की जाएगी और,
  • चयनित होने वाले आवेदक से ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया जायेगा
  • सभी चयनित उमीदवार का एसआईएस के लिए निर्धारित जगह पर 1 महीने का ट्रेनिंग दिया जायेगा।
  • सिक्योरिटी गार्ड और गार्ड सुपरवाइजर के पद पर प्लेसमेंट किया जाएगा

SIS Security Guard को मिलने वाली सुविधाए

स्थायी नौकरी – प्रशिक्षण उपरांत प्रार्थी को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है

वेतन वृद्धि : वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में कुछ % बढ़ोतरी की जाती है

प्रमोशन – सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर

बोनस : कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस भी दिया जाता है

पेंशन योजना – लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है

 मुश्त रकम – कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान

प्रोविडेट फंड – PF की भी सुविधा sis के तरफ से दी जाती है, कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है| जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है. मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई इत्यादि

Also Read – SSC Stenographer Vacancy 2022 Notification For Group C & D

 Important Links

Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Join Telegram : Click Here

SIS Security Guard Recruitment Bihar FAQ’s

SIS Security Guard Vacancy Bihar Training में Salary मिलती है या नही ?

SIS Guard Vacancy Bihar Training की salary नही मिलता है केवल Duty की Salary मिलती है।

Bihar SIS Security Guard Job के लिए Age Limit क्या है ?

21 वर्ष से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

SIS Security Company की स्थापन कब हुई थी?

SIS Security Company इस कंपनी की स्थापना 1982 में हुई थी।

SIS का Full Form क्या है?

Sis का Full Form Security And Intelligence Services

1 thought on “SIS Security Guard Vacancy Bihar 2022 : बिहार में SIS Security Guard (एसआईएस सुरक्षा गार्ड) की 10 हजार पदों पर होगी भर्ती”

  1. Pingback: Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022 (8वीं,10वीं पास) – बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई बहली 2022 - Ak Online Point

Leave a Comment

Scroll to Top