e shram Card kya hai? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply kaise kare | NDUW e shram card registration Download & UPDATE
इ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसे e shram card योजना का नाम दिया गया। ऐसे में सभी देशवासी या सभी लोग यह जानने के इच्छुक है की e shram card kya hai ? यदि कोई व्यक्ति e shram card योजना के तहत Registration करता है तो उसे क्या लाभ होगा। e shram card online registration कैसे किया जाता है, e shram card registration की संपूर्ण जानकारी दी गई इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है, इसलिए इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आपके सभी सवालों का जवाब मिल सके महत्वपूर्ण इस श्रम कार्ड से जुड़ी लिंक आपको नीचे पोस्ट में देखने को मिल जाएगा।
नोट :
भारत का कोई भी नागरिक हो चाहे वह श्रमिक हो या कृषक हो या फिर वह एक छोटा बिजनेसमैन हो या पीएफधारकन न हो उम्र 16 से 59 होनी चाहिए जो लाभ लेना चाहते हैं ई श्रम कार्ड का वह Registration कर सकते हैं।
e shram Card online registration
E shram card kya hai online registration कैसे करें।
WWW.AKONLINEPOINT.COM
Article – इ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration
Category – Government Jobs
Yojana Name – इ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration
Apply Mode – Online Apply
Official Website – https://eshram.gov.in/home
ई-श्रम कार्ड क्या है? What is E-shram card
ई श्रम कार्ड भारत सरकार की तरह से चलाया गया एक न्यू योजना है जिसका उद्देश्य ये है की e shram portal के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाए और श्रमिकों को आंकड़े और जानकारी जुटाई जाए उदाहरण के तौर पर आप समझिए कि जैसे आधार कार्ड का डाटा बेस तैयार किया गया उसी तरह से श्रम कार्ड भी एक डेटाबेस कार्ड ही होगा, फिर उसी आधार पर यानी कि e shram की डेटाबेस के आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं नियम बनाएगी । सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे। सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा। जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर जारी होगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी। सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.
ई-श्रम कार्ड के लाभ e-shram Card Benefit
- सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
- कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
- जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
- आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
- प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा
- पहले होता क्या था कि कोई भी योजना अगर सरकार निकलती थी तो जो हमारे श्रमिक भाई हैं या फिर जो आम आदमी है उन लोगों को योजना के बारे में पता ही नहीं चलती थी कि कब कौन सी सरकार ने योजनाएं निकाली है लेकिन इस श्रम कार्ड के द्वारा आप कोई भी योजना सरकार निकालती है तो आप लोगों तक सूचना सीधे पहुंचेगी एक तरह से कह सकते हैं कि आपका और सरकार का अब सीधे कांटेक्ट हो गया है इस योजना के तहत।
e-shram Card Registration fee
श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार ने कोई भी शुल्क नहीं रखा है आप लोग बिल्कुल फ्री में श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, लेकिन आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कार्ड में किसी भी तरफ का डाटा अपडेट करवाते है | तो आपको Rs. 20/- का भुगतान करना होगा अनिवार्य होगा
ई-श्रम कार्ड योग्यता e-shram Card eligibility
- भारत का निवासी होना जरुरी
- आयकर डाटा नही होना चाहिए
- असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा
- ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए
- उम्र 16 से 59 होना चाहिए
e-shram Card registration हेतु जरुरी कागजात
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य )
- बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
- मोबाइल नंबर ( mobail number )
- राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल्स
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- काम का सर्टिफिकेट ( जरूरी नहीं है, यदि है तो लगा सकते हैं )
e-shram Card Online Registration कैसे करे
- e-shram Card Online Registration के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए https://register.eshram.gov.in/ पोर्टल पर जाये।
- आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी जैसे की Aadhaar number, Aadhaar linked active mobile Number, और Bank account details number डाले
- अब दिए गए मोबाइल मोबाइल OTP जायेगा जिसे डालकर verify करे ले
- उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
- ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे ( जिसमें कि आपको सारा Process करके Live दिखाया गया है)
- e-shram Card Online Download करने के लिए सबसे पहले अपने आप को रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
- जैसे ही फॉर्म को सबमिट करते है तो आपके सामने e-shram Card Download करने का आप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके डाउनलोड कर ले
- ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरूर एक बार देख ले
e-shram Card Important Link
Registration Video Link – Click Here
E shram Card Download & UPDATE – Click Here
e-shram Card Registration Though CSC – Click Here
e-shram Card Registration Self – Click Here
Official Website – Click Here
Telegram Page – Click Here
Also Check Here – https://bit.ly/3CKszsj
e-Shram card FAQs
Q. What is Eligibility criteria to register in e-Shram ?
Any worker who is unorganized and aged between 16-59, is eligible to register on the eSHRAM portal.
Q. What is UAN in e-Shram card ?
Universal Account Number is a 12 digits number uniquely assigned to each unorganized worker after registration on eSHRAM portal. UAN number will be a permanent number i.e. once assigned, it will remain unchanged for the worker’s lifetime.
Q. e-Shram card Process to register on the portal
To register on the e-SHRAM portal, log on to the official website eshram.gov.in. Now click on the link ‘Register on e-shram’ on the home page.Enter Aadhaar linked mobile number and captcha code.Now click on send OTP
Pingback: Bajaj Finserv EMI Card क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - Ak Online Point