Car Loan Kaise Le 2022 – आज के समय में हर एक व्यक्ति का अपनी कार लेने का सपना होता है जब उसके पास एक घर होता है जो सोचता है कि उसके पास एक कार हो जिसमें पूरा परिवार बैठ के कहीं भी आ जा सके | लेकिन आपके पास सबसे बड़ी समस्या पैसों को लेकर आ जाती है आज किस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे किसके लिए एक विकल्प है कार लोन आप चाहे तो कार के लिए लोन लेकर अपना और अपने परिवार का सपना को पूरा कर सकते हैं।
लेकिन जब कार लोन की बात आती है तो लोगों के दिमाग में बहुत सारे प्रश्न उठते हैं कि Car Loan kaise Le ? Car Loan Eligibility क्या है ? कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन कैसे प्राप्त करें? कार लोन कहां मिलेगा? कार लोन की अवधि क्या होती है? Car Loan लेने के लिए आपके पास दस्तावेज क्या-क्या होने चाहिए? क्या आप पुरानी कार के लिए Car Loan ले सकते हैं, आपके अन्य सभी प्रश्नों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Car Loan kaise Le 2022 – Highlights Point
Car Loan How to get
Car Loan kaise Le 2022 ? Car Loan Eligibility ? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन की पूरी जानकारी Best Link
Article – Car Loan kaise Le 2022 ? Car Loan Eligibility ?
Category – Car Loan
Apply Mode – Online // Offline
Official Website – SBI Bank
What is car Loan ? कार लोन क्या होता है ?
इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Car Laon क्या होता है? देखिए जवाब किसी कार्य को खरीदने जाते हैं चाहे वह नहीं हो या पुरानी हो कार को खरीदने के लिए लिया गया लोन Car Loan कहलाता है नई Car Loan के लिए लोन लेना आसान और सस्ता है लेकिन पुरानी कार के लिए लोन लेना आसान और सस्ता नहीं है?
How much car loan can I get? कितना कार लोन मिल सकता है?
देखिए सबसे पहले Car Loan लेने से पहले आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि कार लोन कितना तक मिल सकता है, आपको कार खरीदने के लिए कार के मूल्य का 80 से 90% तक का Car Loan मिल सकता है, लेकिन आपको जानना यह जरूरी है कि कार लोन एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन मिल सकता है। आपको कार ऑन रोड प्राइस पर प्रदान की जाती है।
कार के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स आदि के लिए किसी प्रकार का आपको लोन नहीं मिलता है। दूसरी चीज आप को लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर Car Loan निर्धारित किया जाता है, आप की मासिक आय और अन्य प्रकार के लोन आपके Car Loan को प्रभावित करते हैं।
Also Read –Bajaj Finserv EMI Card 2022 क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
Also Read –Home Loan Kaise Le ? How To Get Home Loan From Bank In 2022 |
Car Loan आप कहां से प्राप्त कर सकते है?
कर लो आप बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं आजकल सभी बैंक आपको लोन देती हैं खासकर प्राइवेट बैंकों से Car Loan लेना और भी आसान होता है प्रमुख बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक है। इसके साथ ही कई एनबीएफसी ( नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां ) भी कार के लिए लोन प्रदान करते हैं। आप कार डीलर के यहां से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन कार डीलर के यहां से लोन लेना महंगा पड़ेगा| यदि आप अपने स्तर पर बाहर से Car Loan प्राप्त करते हैं तो आपको थोड़ा सस्ता जरूर पड़ेगा।
यहां पर हम कुछ बैंक नेम आपको सजेस्ट करेंगे।
- HDFC BANK Ltd.,
- Kotak Mahindra Primus Ltd.,
- Tata Finance Ltd.,
- State Bank of India,
- Oriental Bank of Commerce,
- Canara Bank,
- Bank OF Baroda,
- Central Bank Of India,
- Indian Overseas Bank,
- UCO Bank,
- Andhra Bank Dena Bank,
- Bank of India,
- United Bank of India,
- Bank of Maharashtra,
- ICICI Bank (Car Loan),
- THE KALUPUR COMMERCIAL CO. O,
- NUTAN NAGARIK SAHAKARI BANK Corporation Bank,
- Punjab National Bank
आदि से Car Loan प्राप्त कर सकतें हैं।
Also Read –Bajaj Finserv EMI Card 2022 क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
Also Read –Home Loan Kaise Le ? How To Get Home Loan From Bank In 2022 |
कार लोन पर ब्याज दर क्या होगी ? सस्ता कर लो आप कैसे ले सकते हैं?
यदि आप Car Loan लेना चाहते हैं, तो आपको दो तरह से फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों तरह की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध रहता है। आप अपने हिसाब से ले सकते हैं, कार लोन की ब्याज दर हमेशा घटती बढ़ती रहती है, यह कार की कीमत, मॉडल और लोन की अवधि के अनुसार भी ब्याज दर में फर्क देखने को मिलता है। आप भी इन बैंकों के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Car Loan पर लिए जा रहे हैं ब्याज दर चेक कर सकते हैं।
SBI Car Loan की तो 8.70% से लेकर 9.20% ब्याज डॉ के बीच में आपको Car Loan मिल जाता है। लेकिन आप सस्ता कार लोन लेना चाहते हैं तो और भी बैंकों में संपर्क कर सकते हैं जहां पर आपको सस्ता लगे वहां से आपका Car Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Car Loan आपको कितने समय तक के लिए मिल सकता है?
आपके मन में एक सवाल जरूर उठ ता होगा कि Car Loan आपको कितने समय तक के लिए मिल सकता है यानी कार लोन की समय अवधि क्या है – कार लोन आपको 3 से 5 वर्ष तक के लिए मिल सकता है, कुछ बैंक का आपको 7 वर्ष तक के लिए भी Car Laon प्रदान करती है,
जितना कम समय के लिए आप Car Loan लेंगे उतनी ही EMI की राशि आपकी अधिक होगी। उसी तरह जितना अधिक समय के लिए कार लोन लेंगे EMI की राशि आपकी उतनी कम होगी।
Also Read –Bajaj Finserv EMI Card 2022 क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
Also Read –Home Loan Kaise Le ? How To Get Home Loan From Bank In 2022 |
पुरानी कार के लिए लोन कैसे ले सकते है ? क्या पुरानी कर भी लोन पर मिल सकती है?
आप यह जरुर सोचते होंगे कि क्या पुरानी कार भी लोन पर मिल सकती है तो दोस्तों हम आपको बता दें – आज के समय में अब कई बैंक पुरानी कार खरीदने के लिए भी लोन प्रदान करने लगी है। SBI जैसी बैंक से आपको 5 साल पुरानी कार खरीदने पर भी लोन प्रदान किया जाता है। लेकिन पुरानी Car Laon की ब्याज दर महंगी होगी। पुरानी कार लोन की ब्याज दर 12.50 और 17.50 फीसदी के बीच है
क्या कार लोन चुकाने से पहले अपनी कार को बेच सकता हैं?
कभी-कभी ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है कि आपको अपनी बहुमूल्य वस्तुओं को बेचना पड़ जाता है उस परिस्थिति से निकलने के लिए तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि क्या आप Car Loan चुकाने से पहले अपनी कार को बेच सकते हैं – तो दोस्तों हम आपको बता दे की कार लोन चुकाने से पहले आप कार बेच नही सकते है। कार का लोन भुगतान करने के बाद ही आप अपनी कार को भेज सकते हैं। कार लोन लेते समय कार बैंक के नाम पर Hypothecate की जाती है।
कार लोन भुगतान करते समय क्या टैक्स में छूट मिल सकती है?
अक्सर हम लोग यह सोचते हैं कि Car Loan भुगतान करते समय क्या टैक्स में छूट मिल सकती है, या नही। दोस्तों हम बात करें कार लोन की तो Car Loan भुगतान करने पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट का लाभ नहीं मिलता है।
Also Read –Bajaj Finserv EMI Card 2022 क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
Also Read –Home Loan Kaise Le ? How To Get Home Loan From Bank In 2022 |
कार लोन लेते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है
देखिए आप Car Loan लेते समय कुछ आवश्यक बातें आपको जानना जरूरी है, जिसके द्वारा आप हो सस्ता Car Loan ले सकते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार –
- कार खरीदते समय उसका मूल्य कई जगहों पर पता कर लेना चाहिए क्योंकि जल्दबाजी में कार डीलर आप को चूना लगा सकते हैं।
- कार डीलर एक तरह से ब्रोकर होता है तो उसे काफी कमीशन मिलता है इसलिए आप कुछ छूट के लिए डीलर पर दबाव डालना चाहिए।
- यदि का डीलर नगर छूट के लिए तैयार नहीं है तो कार ऐसेसरीज को ज्यादा से ज्यादा लें जैसे म्यूजिक सेटअप, सीट कवर, इत्यादि
- यह बात ध्यान में रखना जरूरी है कि आप जहां से कर लेते हैं कार डीलर से आपको बीमार नहीं कराना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको महंगा पड़ सकता है आपको बीमा ऑनलाइन या किसी और जगह से करा लेना चाहिए।
- Car Loan लेते समय आपको कार की कीमत कार डीलर पर दबाव डालकर कम करानी चाहिए साथ में मुफ्त वाली सामान अधिक लेना चाहिए जो कार के साथ में मिल रही हो।
- ब्याज दर को कम कराने की कोशिश करें। प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कम कराने की कोशिश करें।
Car Loan प्राप्त करने के लिए मांगे गए दस्तावेज
Car Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –
- पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रमाण पत्र के तौर पर
- वोटर कार्ड,पासपोर्ट,राशन कार्ड,बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी, Address Proof के तौर पर
- पिछले 6 महीने के बैंक खाते का स्टेटमेंट
- व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण
- ऑडिटर ने जैसे आमदनी के पूर्व
- कार के दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ
- आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
कार लोन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि कार लोन प्राप्त करने के लिए क्या कोई उम्र सीमा भी है, यदि हम बात कर ले प्रमुख बैंक एसबीआई की तो SBI बैंक द्वारा कार लोन प्राप्त करने के लिए एक आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। तभी आवेदनकर्ता SBI द्वारा Car Loan प्राप्त कर सकता है। बाकी बैंकों को आप उनके ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Also Read –Bajaj Finserv EMI Card 2022 क्या होता है? बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? |
Also Read –Home Loan Kaise Le ? How To Get Home Loan From Bank In 2022 |
Car Loan Eligibility?
- आपके पास इनकम का स्रोत होना चाहिए या तो आप नौकरी करते हो या आपका खुद का कोई ना कोई बिजनेस होना चाहिए।
- यदि आप नौकरी करते हैं तो आप की मासिक सैलरी अच्छी ना हो तभी आप को Car Loan प्राप्त हो सकता है
- उम्र लगभग 21 से 65 वर्ष के बीच में होना चाहिए
Car Loan में कौन-कौन से खर्चे होते हैं ?
- कार लोन प्रोसेसिंग फीस ली जाती है यह अमाउंट का 4-1 फीस दी होता है
- समय से पहले लोन चुकाने पर कुछ बैंक इस पर चार्ज वसूल ती है 5 से 6 फीस दी हालांकि कुछ बैंक इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लेती है
Important Links
SBI BANK | Click Here |
HDFC BANK | Click Here |
ICICI BANK | Click Here |
FAQ’s – Car Loan?
कार लोन क्या है?
कार लोन एक पर्सनल लोन हैं जिससे आप किसी भी नई या पुरानी कार खरीदने के लिए किसी भी बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
मैं कितना तक का कार लोन प्राप्त कर सकता हूं?
कार लोन आप कार की कीमत का 80 से 90% लोन प्राप्त कर सकते है
कार लोन आप किन से प्राप्त कर सकते हैं?
Car Loan किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट कंपनी से कम ब्याज दर पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
कार लोन लेने के लिए आपकी उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?
कार लोन लेने अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
क्या पुरानी कार के लिए कार लोन मिल सकता है
पुरानी कार के लिए भी आप कार लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन ब्याज दर महंगा होता है पुरानी कार का
कार लोन की कितना ब्याज दर हो सकती है ?
कार लोन को 8 -9 % ब्याज देना पड़ सकता है, कार लोन की ब्याज दरें घटती बढ़ती रहती हैं अलग-अलग कंपनियों का अलग-अलग ब्याज दर होता है।
सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक दे रहा है?
ये बैंक आपको दे रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन, जाने किस बैंक में क्या है Interest रेट, आप ऐसे करें अप्लाई State Bank of India: हम लोन राशि 1 लाख रु और अवधि 5 साल ले, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार लोन पर 7.25 % से 8.15 % ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC बैंक, ICICI Bank
40000 सैलरी पर कितना कार लोन मिल सकता है?
ग्राहकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने कार ऋण को अपनी मासिक आय के 20 प्रतिशत से अधिक तक सीमित न रखें । उदाहरण के लिए, यदि आप रु. 40,000 प्रति माह, आपकी मासिक कार ऋण ईएमआई रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 8,000
तो दोस्तों यदि आप अपना और अपनी फैमिली का सपना पूरा कर करना चाहते हैं कार लेकर तो मैं आशा करता हूं कि Car Loan kaise Le 2022 ? Car Loan Eligibility ? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन की पूरी जानकारी Best Link इस आर्टिकल ने आपकी हेल्प जरूर की होगी आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और साथ में आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. |