Bihar Panchayat Ward Sachiv Vacancy 2021-22: 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति

 

Bihar Panchayat Ward Sachiv Vacancy 2021-22: 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति

Bihar Panchayat Ward Sachiv Recruitment 2021 –

बिहार के सभी 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति हेतु आप लोगो को इस ऑर्टिकल के माध्यम से सूचना दी जाती है, की 15 दिसम्बर, 2021 को बिहार पंचायत चुनाव 2021 के सभी चरणो के नतीजो को जारी कर दिया जायेगा, इसके बाद यह कहा गया है पंचायती राज विभाग के द्वारा कि बिहार राज्य के प्रत्येक पंचायत के 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति की जायेगी ताकि पंचायत पर जो कार्य भार है उसको जल्द से जल्द निभा सके।

अतः इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से Bihar Panchayat Ward Sachiv Recruitment 2021-22, panchayati raj bihar vacancy 2021 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप इस नियुक्ति प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी को समझ सके और भविष्य में आवेदन कर सकें।

बिहार : वार्ड सभा करेगी एक लाख 13 हजार 891 वार्ड सचिवों की नियुक्ति


Bihar Panchayat Ward Sachiv latest news

Panchayati Raj Vibhag, Bihar Government

Bihar Panchayat Ward Sachiv Recruitment 2021-22: 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति

WWW.AKONLINEPOINT.COM

Article  Bihar Panchayat Ward Sachiv Vacancy 2021-22

Category –    Ward Sachiv

Department – पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार

Post Name – Ward Sachiv

Total Post – ( 113891) बिहार राज्य के प्रत्येक पंचायत के 1 लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिवों की नियुक्ति की जायेगी।

Job Location –  Bihar

आवेदन कब तक – चुनाव 2021 के सभी चरणो के नतीजे 15 दिसम्बर 2021 तक जारी हो जायेंगे।


Apply Mode – Offline


ग्राम पंचायत सचिव – 6000 प्रतिमाह


Official Website – http://sec.bihar.gov.in/

Bihar Panchayat Ward Sachiv क्या होता है ?

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest Update – पंचायत वार्ड सचिव के वैकेंसी के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि बिहार पंचायत वार्ड सचिव होता क्या है, या इस पोस्ट का क्या मतलब है ? सचिव पोस्ट का मतलब यह होता है कि जो सचिव होता है वह किसी भी विभाग में विकास कार्य से जुड़े सभी काम का मालिक होता है बिना सचिव के सहमति से या उसके सिग्नेचर से किसी भी विभाग का कामकाज की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है बिहार के प्रत्येक पंचायत के वार्डों में एक-एक सचिव की नियुक्ति की जाएगी वार्ड में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे वह सचिव के सहमति और हस्ताक्षर से ही किए जाएंगे। हाल ही में बिहार सरकार के तरफ से एक लेटेस्ट न्यूज़ जारी किया गया है कि लगभग बिहार में 113891 वार्ड सचिव की नियुक्ति की जाने वाली है  तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही जानकारी दी जाएगी कि नियुक्ति कैसे होगी इसका क्या प्रोसेस होगा इन सभी जानकारी के लिए आप बने रहिए हमारे पोस्ट में।

Bihar Panchayat Ward Sachiv का काम क्या है ? How To Work Bihar Panchayat Ward Sachiv ?

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest Update – बिहार पंचायत वार्ड सचिव भर्ती 2021 किसी भी भर्ती का आवेदन करने से पहले हमें यह जानना जरूरी होता है कि जिस पद के लिए हम आवेदन कर रहे हैं उस पद का कार्य क्या होता है, तो यदि आप बिहार पंचायत वार्ड सचिव के आवेदन के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि जो भी वार्ड में विकास के कार्य किए जाएंगे वह वार्ड सचिव के सहमति से ही किए जाते हैं तो वार्ड सचिव का यह दायित्व बनता है की उसका समीक्षा करना देखना और वार्ड में आये फंड्स को सहमति के साथ हस्ताक्षर करके काम को आगे बढ़ाना यदि वार्ड सचिव चाहे तो पंचायत में जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उसका उल्लंघन करने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी कर सकता है लेकिन ध्यान से क्योंकि वार्ड सभा के पास यह भी अधिकार होता है कि वह लोग यदि चाहे तो वार्ड सचिव को पद से हटा भी सकते हैं ऐसे में वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य एक दूसरे से मिलजुल कर काम करते हैं और विकास कार्यों को उन्नतशील पर ले जाते हैं।

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 Eligibility

  • आवेदक बिहार का निवासी के साथ उसी वार्ड का होना चाहिए
  • आवेदक उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए
  • आवेदक दशवीं पास होना चाहिए

Bihar Panchayat Ward Sachiv Vacancy 2021 Latest News

Bihar Panchayat Ward Sachiv Recruitment 2021 Latest Newsबिहार वार्ड के नियुक्ति से जुड़ी अपडेट के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि बिहार के पंचायत चुनाव 2016 मैं जो चुनाव किया गया था और वार्ड में वार्ड मेंबर का भी चुनाव किया गया था तो पहले से ही यह लागू कर दिया गया था कि हर वार्ड में सचिव रहेगा तो ऐसे में सचिव का भी चुनाव किया गया था लेकिन बिहार सरकार ने अभी लेटेस्ट न्यूज़ जारी किया है फिर से वार्ड सचिव की नियुक्ति यदि वार्ड सभा चाहे तो कर सकती हैं यानी कि अब वार्ड सचिव की नियुक्ति का पूरा अधिकार वार्ड सभा के पास है इसके लिए पंचायती राज विभाग ने आशय का पत्र सभी जिला पदाधिकारी को जारी कर दिया है पत्र में कहा गया है कि बिहार पंचायत आम चुनाव 2021 का परिणाम 15 दिसंबर को हो जाएगा ऐसे में बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 के प्रावधान के तहत वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन  एवं प्रबंधन समिति 2021 के चुनाव प्रणाम के आधार पर किया जाए यदि वार्ड सभा चाहे तो तो पुराने वार्ड सचिव को ही मनोनीत कर सकती है या फिर वार्ड सभा का या भी अधिकार है वह अपने नए वार्ड सचिव की नियुक्ति कर ले।

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021-22 की नियुक्ति प्रकिया क्या है ?

बिहार पंचायती वार्ड सचिव 2021 की नियुक्ति प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है वार्ड सभा की बैठक होगी बैठक में उपस्थित लोगो में से वार्ड के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन होता है जिसमे वार्ड अध्यक्ष होते है और ग्राम कचहरी के पंच सदस्य होंगे एवं वार्ड के निवासी में से पांच व्यक्तियो को सदस्य के रूप में चुना जाता है इस पांच सदस्य का चुनाव वार्ड सभा करेगी अगर सम्बंधित वार्ड में अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार निवास करते है तो पांच सदस्य में से एक सदस्य अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार से अनिवार्य रूप से चयनित किया जायेगा सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में कम से कम तीन महिला सदस्य होना चाहिए उसके बाद सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में से एक सदस्य को वार्ड सचिव के रूप में चुना जायेगा जो कम से कम दसवीं पास होना चाहिए जो स्वयं का लेखा जोखा करने की जिम्मेदारी सदस्य सचिव की होगी बिहार सरकार के तरफ से बताया गया है कि 113891 वार्ड सचिव की नियुक्ति की जाने वाली है. सभी नियुक्ति इसी प्रक्रिया को फॉलो करके किया जाएगा।

Bihar Panchayat Ward Sachiv  2021 Important Links

Full Details Watch Video – Click Here

Official website – Click Here

Join Telegram Page – Click Here

More Govt Jobs – Click Here

Also Check – ICAR IARI Technician T-1 Recruitment Online Form 2021


Also Check – बिहार जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 मिलेगा 75,500 तक अनुदान

Bihar Panchayat Ward Sachiv Recruitment 2021-22 FAQ’s

Q. Bihar PRD 2021 Education Qualifications kya hai ?

The candidate should have passed the 8th, 10th, or 12th class.

Q. When will be the start and Last date of bihar Ward Sachiv Application ?

Will be notified soon

Q. बिहार वार्ड सचिव की नियुक्ति कौन करता है ?

वार्ड सभा

Leave a Comment

Scroll to Top