Bihar LRC New Vacancy 2022 – बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 के तरफ अमीन, क्लर्क, कानूनगो के कुल रिक्त पद 10101 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे हैं इच्छुक उम्मीदवार किसी भी राज्य से हो आवेदन कर सकते हैं, Bihar LRC Vacancy 2022 के लिए आपको कोई भी Exam नहीं देना होगा, बिहार सरकार की सीधी भर्ती है|
आर्टिकल के अन्त में, हम आपको Important Links प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से Bihar LRC New Vacancy 2022 का Online Apply Link व Notification pdf प्राप्त कर सकते है।
Bihar LRC New Vacancy 2022 : Overview
Bhumi Sudhar Vibhag Bihar Recruitment 2022 Notification Out
Bihar LRC New Recruitment 2022 Online Form
Article – Bihar LRC New Vacancy 2022
Category – Latest Jobs
Department Name – Department of land & Survey Government of Bihar
Post Name – Bihar LRC AMIN, Special Survey Assistant Settlement Officer and Kanungo
Advt No – 05/2022, 06/2022, 07/2022 & 08/2022
Who Can Apply – All India Candidate Can Apply
Total Post – 10101 vacancies
Job Location – Bihar
Apply Last Date – 16 November 2022
Apply Mode – Online
Official Website – https://dlrs.bihar.gov.in
Bihar LRC New Vacancy 2022 : Notification
Bihar LRC Clerk New Requirement 2022 Online form – बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 के तरफ से अमीन के कुल 8244 पद और क्लर्क के कुल 744 तथा कानूनगो के कुल 758, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी के कुल 355 पोस्ट पर भर्ती के लिय आवेदन मांगे जा रहा है,बिहार अमीन भर्ती 2022 की सीधी भर्ती है कोई भी एग्जाम देना नही होगा।
आर्टिकल के अन्त में, हम आपको Important Links प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से Bihar LRC New Vacancy 2022 का Online Apply Link व Notification pdf प्राप्त कर सकते है।
Important Dates
- Online Apply Start – 21/10/2022
- Online Apply Last Date – 16/11/22
- Exam Date : No Exam
Application Fee
- GEN/EWS/OBC : No fee
- SC/ST/PH : No fee
- Other State : No fee
Bihar LRC New Recruitment 2022 Post Wise Age Limit (As On 01/01/2022)
- Minimum Age : 18 Years.
- Maximum Age : 40 Years.
- Age Relaxation Extra as per Bihar LRC Clerk 2022 Recruitment Rules.
Bihar LRC New Vacancy 2022 Eligibility
Post Name | Bihar LRC Vacancy 2022 Education Qualification |
Special Survey Amin | Diploma in Civil Engineering |
Special Survey Assistant Settlement Office | Degree in Civil Engineering + 2 Years’ Experience |
Special Survey Kanungo | Diploma in Civil Engineering + 2 Years’ Experience |
Special Survey Clerk | Bachelor Degree |
Bihar LRC New Recruitment 2022 Category Wise Vacancy Details : 10101 Post
Bihar LRC New Vacancy 2022 Salary
Post Name | Bihar LRC Vacancy 2022 Salary |
Special Survey Amin | Rs. 31000/- + Other Allowance |
Special Survey Assistant Settlement Office | Rs. 59000/- + Other Allowance |
Special Survey Kanungo | Rs. 36000/- + Other Allowance |
Special Survey Clerk | Rs. 25000/- + Other Allowance |
Bihar LRC New Recruitment 2022 Selection Process
- मैट्रिक एवं डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा / आई०टी०आई० में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर मेधा सूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
- इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत एवं डिप्लोमा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक) एवं डिप्लोमा में वेटेज (70 x 90/100= 63 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सची के निर्माण में उसे कल वेटेज- (63+8) अर्थात 71 अंक का दिया जायेगा।
Bihar Special Survey Assistant Settlement Officer ( विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी ) –
- मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर – मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक, इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक, स्नातक के लिए अधिकतम 50 अंक स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त कार्य अनुभव वर्ष के लिए 5 एवं अधिकतम 20 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
- इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, इंटर में 70 प्रतिशत, स्नातक में 60 प्रतिशत, स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनभव प्राप्त है. तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/10028 अंक), इंटर में वेटेज (70 x 15/100= 10.5 अंक), स्नातक में वेटेज (60 x 50/100= 30 अंक), स्नातकोत्तर में वेटेज (50 x 05/100= 2.5 अंक) एवं दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव के लिए (2×5=10 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+10.5+30+2.5+10) अर्थात् 61 अंक का दिया जायेगा।
Bihar Special Survey Kanungo ( विशेष सर्वेक्षण कानूनगो ) –
- मैट्रिक, डिप्लोमा एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त कार्य अनभव वर्ष के लिए 5 एवं अधिकतम 20 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
- इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, डिप्लोमा में 70 प्रतिशत एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक), डिप्लोमा में वेटेज (70 x 70/100= 49 अंक) एवं दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव के लिए (2×5=10 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+49+10) अर्थात् 67 अंक का दिया जायेगा।
Bihar Special Survey Clerk ( विशेष सर्वेक्षण लिपिक ) –
- मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक, इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक, स्नातक के लिए अधिकतम 70 अंक एवं स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
- इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, इंटर में 70 प्रतिशत, स्नातक में 60 प्रतिशत एवं स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक), इंटर में वेटेज (70 x 15/100= 10.5 अंक), स्नातक में वेटेज (60 x 70/100= 42 अंक), एवं में स्नातकोत्तर में वेटेज (50 x 05/100= 2.5 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+10.5+42+2.5) अर्थात् 63 अंक का दिया जायेगा।
How to Apply Online in Bihar LRC New Vacancy 2022?
Bihar LRC New Vacancy 2022 Online form बताए गए इन स्टेप को फॉलो करके बड़े ही आसानी से भर सकते हैं, जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar LRC New Vacancy 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Bihar LRC Official website पर आना होगा ।
- Bihar LRC Official Website पर के बाद Bihar LRC Amin Vacancy Link पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्टर करने के बाद यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा,
- यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से आप लॉगिन हो जाएंगे।
- पुनः पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा
- मांगी के सभी दस्तावेज को ध्यान पूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को अपलोड करके Final Submitted Form का प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रखना होगा।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Clerk | Amin | Kanungo | Assistant |
Amin Online Apply | Click Here |
Join Telegram For New Jobs | Click Here |
Bihar LRC Official Website | Click Here |
FAQ’S – Bihar LRC New Vacancy 2022
How to apply for Bihar LRC New Recruitment 2022?
Apply Online from the website – https://dlrs.bihar.gov.in/
Bihar LRC New Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया क्या है ?
Bihar LRC New Recruitment 2022 कोई भी एग्जाम नही लिया जायेगा मैट्रिक और डिप्लोमा के परसेंटेज के आधार पर अंक दिए जाएंगे
बिहार राजस्व विभाग नई भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा
21 October 2022
What is the last date of Bihar LRC New Vacancy 2022?
The Last Dates of Bihar LRC New Recruitment 16 November 2022
Bihar LRC New Vacancy 2022 please feedback |
Pingback: Patna High Court Translator Recruitment 2022: Notification, Vacancy, Salary : Best Apply Link पटना हाई कोर्ट भर्ती 2022 - Ak Online Point