What is Beltron – Beltron (बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) क्या है? सबसे पहले हम बेल्ट्रॉन के बारे में जानते है की What is Beltron? BELTRON बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड बिहार सरकार के उपक्रम में से एक हैं, BELTRON बिहार सरकार की एजैंसी है जो की बिहार गवर्मेंट के लिए काम करती है, जैसे की BELTRON (Bihar State Electronics Development Corporation Limited ) इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर वस्तुओं और आईटी सेवाओं से संबंधित हैं। BELTRON सरकार की तकनीकी जरूरतों को पूरा करता है, और साथ में यह रोजगार भी प्रदान करता है और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों और एजेंसियों के लिए आईटी परियोजना का कार्य करता है।
Beltron विभिन्न प्रकार की वैकेंसी जैसे की डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोग्रामर, आईटी बाय, आईटी गर्ल, जनरल मैनेजर, स्टेनोग्राफर आदि भर्ती करता है और आपने एंपलाई को राज्य सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट में रिक्तियों के हिसाब से इनका योगदान दिलाता है, BELTRON ने वर्ष 2019 में Data Entry Operator Vacancy निकाली थी जिसमे बड़े पैमाने पर बिहार सरकार के विभागों में भर्ती की गयी थी।
What is Beltron ? बेल्ट्रॉन क्या है – Overview
Bihar State Electronics Development Corporation Limited
Beltron New Recruitment Update
Article – Beltron : What is Beltron ? बेल्ट्रॉन क्या है ? Beltron New Vacancy
Organization Name – Beltron : Bihar State Electronics Development Corporation Limited
Post Name – Data entry operator, Stenographer, Programmer, It boy, it girl, General Manager
Who Can Apply – All India Candidate Can Apply
Job Location – Bihar
Job Validity – 60 years
Apply Mode – Online
Official Website – Click Here
बेल्ट्रॉन : What is Beltron ?

BELTRON (Bihar State Electronics Development Corporation Limited ) बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (BSEDC Ltd.) बिहार सरकार के उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर वस्तुओं और आईटी सेवाओं से संबंधित हैं। सरकार की तकनीकी जरूरतों को पूरा करता है और राज्य सरकार के विभागों और एजेंसियों के लिए आईटी परियोजना की अवधारणा और कार्यान्वयन करता है।
What is beltron बेल्ट्रॉन बिहार में कंपनी है जो कि बिहार सरकार के विभागों में कर्मचारियों की भर्ती कराती है, जब विभागों द्वारा अधियाचना मांगा जाता है बेल्ट्रॉन से। बेल्ट्रॉन संविदा पर कर्मियों का नियोजन करती है,जैसे- Data Entry Operator, Programmer, It Boy, It Manpower, General Manager etc
BELTRON New Vacancy in Bihar
बेल्ट्रॉन – जल्द ही बिहार में BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy आने वाली है जिसके लिया बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी I जैसे ही BELTRON Recruitment Data Entry Operator आती है आपको सबसे पहले हमारे वेबसाइट WWW.AKONLINEPOINT.COM पर सुचना दिया जायेगा सुचना पाने के लिए आप ब्लॉग पर रेगुलर विजिट करते रहे I

About BELTRON Bihar DEO, Steno, Programmer, It boy, It girl, GM Vacancy Online Form full details
Beltron New Registration –
- बेल्ट्रॉन के माध्यम से नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको बेल्ट्रॉन के website पर Regeneration करना होता है जिसके लिए आवेदक को बेल्ट्रॉन के Official Website पर आना होता है, उसके बाद Beltron New Recruitment Online form भरा जाता है ? ( जल्द ही भर्ती आयेगी )
Beltron New Upcoming Vacancies –
- बेल्ट्रॉन बिहार में कई पदों के लिए बहाली प्रक्रिया आयोजित करवाता हैं जैसे की – Beltron Data Entry Operator, Stenographer, General Manager, it boy & girls आदि इन भर्तियों से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम समय समय पर बेल्ट्रॉन सम्बन्धी भर्तियो की जानकारी अपने वेबसाइट पर देते हैं बेल्ट्रॉन नई भर्ती आने पर सबसे पहले आपको सूचित करेंगे।
Beltron New Vacancy Selection Process-
बेल्ट्रॉन में विभिन्न भर्तियां निकाली जाती हैं सभी का चयन प्रक्रिया अलग-अलग है –
Beltron Data Entry Operator –
- सबसे पहले फॉर्म भराया जायेगा कराया जाएगा
- Valid foem आवेदन की लिस्ट आयेगी
- बेल्ट्रॉन में चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test- CBT) होगा
- CBT पास आवेदक का टाइपिंग टेस्ट होगा हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा जिसमें से एक पास होना जरूरी है ( लेकिन नॉलेज दोनों भाषा का होना चाहिए )
- Hindi 25 WPM / English 30 WPM
Bihar Beltron Jobs Location –
- बेल्ट्रॉन द्वारा चयनित कार्मचारियो को बिहार राज्य के जिलो में बिहार सरकार के समकक्ष विभागों में जॉइनिंग दिलाया जाता है बिहार में कुल 38 जिले हैं सभी जिला में आपको DRCC Office, Education Department Office Work, Executive Assistant , Data Entry Operator , LRC Vibhag, RTPS आदि पदों पर कार्यरत होंगे I
Bihar Beltron Salary –
- बेल्ट्रॉन में अलग अलग पदों के लिए अलग वेतन का प्रावधान हैं और 2022 का नया वेतन अभी प्रकाशित नही किया गया हैं, इसलिए हम वर्तमान में BELTRON Bihar Data Entry Operator के लिए Rs. 19,500/- हैं, इसी के बारे में बता सकते हैं जब भी नया वेतन विभाग द्वारा जारी होते ही अपडेट कर दिया जायेगा I Beltron के सभी पोस्ट का।
BELTRON Upcoming Vacancy in Bihar
Beltron Varius Post Recruitment – कुछ इस प्रकार है –
जैसे कि हमने आपको बताया कि बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोग्राम आईटी बाय और आईटी गैलरी जनरल मैनेजर जैसे पदों की भर्ती कराता है, तो अभी Beltron Data Entry Operator New Vacancy बहुत ही जल्द आ जायेगी क्योंकि 2019 में बेल्ट्रॉन Data Entry Operator में आई Beltron Vacancy के 90% कैंडिडेट को जॉइनिंग मिल चुकी है बहुत ही जल्द बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की नई भर्ती आ जाएगी।
Post Name – BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy, What is Beltron?
Advertisement Number – Notified Soon
Organization Name – BELTRON (Bihar State Electronics Development Corporation Limited)
Job Location – Bihar
Jobs Validity – Regular / Permanent
Salary – Rs. 19,500- Rs. 65,000/-
What is Beltron : Eligibility
- BELTRON Bihar Data Entry Operator : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान 10 + 2 इंटरमीडिएट पास होना चहिए 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक रूप से होना चाहिए I
- BELTRON Bihar Stenographer : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान 10 + 2 इंटरमीडिएट पास होना चहिए साथ ही हिंदी और इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक रूप से होना चाहिए I
Beltron Vacancy Documents for Online Apply
Beltron DEO & Steno Vacancy – सभी उम्मीदवार ध्यान देंगे मैं अभी सिर्फ आपको बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर भर्ती से जुड़े ही डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे। जो की कुछ इस प्रकार है –
- मैट्रिक का मार्कशीट
- इंटरमीडिएट मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड , पैन कार्ड , या कोई भी एक पहचान पत्र
- फोटो और हस्ताक्षर – फोटो Date of Photo के साथ और हस्ताक्षर का साइज़ 20 kb – 50 kb तक होना चाहिए I
- सभी दस्तावेज PDF के रूप में पोर्टल पर अपलोड करना होगा 500 Kb से कम साइज़ में
BELTRON Bihar New Vacancy ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें बेल्ट्रॉन वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की कुछ इस प्रकार है –
- Beltron Vacancy Online Form सबसे पहले उम्मीदवार को Official Website पर आना होगा
- रजिस्ट्रेशन का पेज मिलेगा, आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा,
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगी।
- तुरंत आप बेल्ट्रॉन पोर्टल लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर सकते हैं,
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा जिसकी भी लगभग 1000 होती है,
- मांगे गए आवेदन शुल्क की पेमेंट करना होगा । पेमेंट करने से पहले एक बार एप्लीकेशन फॉर्म को चेक जरूर करें
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को अपलोड करके Final Submitted Form का प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रखना।
Important Links
Apply Link | Coming soon |
Application Login | Click Here |
Beltron Official Website | Click Here |
Beltron DEO Syllabus | Click Here |
Beltron DEO Practice Set | Click Here |
Join Beltron Telegram Group | Click Here |
FAQs – About Beltron
What is Beltron ?
बेल्ट्रॉन बिहार सरकार के उपक्रम में से एक हैं बेल्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर वस्तुओं और आईटी सेवाओं से संबंधित हैं। बिहार सरकार की तकनीकी जरूरतों को Beltron पूरा करता है, साथ ही रोजगार प्रदान करता है,राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों और एजेंसियों के लिए आईटी परियोजना का कार्य करता है।
What is Beltron Full Form ?
The Full Form of BELTRON is Bihar State Electronics Development Corporation.
Beltron Data Entry Operator Vacancy की सैलेरी क्या है ?
BELTRON Data Entry Operator Vacancy 2019 के अनुसार सैलेरी 19,500/- हैं I
Beltron Vacancy की योग्यता क्या है?
BELTRON DEO Vacancy के लिए योग्यता 10+2 पास होना चहिये और 1 वर्ष का कंप्यूटर सर्टिफिकेट साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चहिये I
Beltron New Registration कब से होगा ?
Beltron New Registration 2023 में शुरू होगा । क्योंकि बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर 2019 के लगभग 90% कैंडिडेट को जॉइनिंग मिल चुकी है, इसलिए बेल्ट्रॉन न्यू वैकेंसी बहुत ही जल्द आ सकती है।
How to apply for Bihar Beltron New Vacancy?
Apply Online from the website – https://bsedc.bihar.gov.in/
How many vacancies have been released under Bihar Beltron New Vacancy ?
15,000 vacancies has been released under Bihar Civil Court Vacancy 2022
क्या बेल्ट्रॉन सरकारी नौकरी है?
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी बॉय, आईटी मैनपावर, जनरल मैनेजर इत्यादि जैसे विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती आयोजित करता है। बेल्ट्रॉन संविदा पर नौकरी प्रदान करता है लेकिन जॉब अवधि 60 साल की होती है आप इसे परमानेंट भी कह सकते हैं
Is beltron a government job?
Beltron conducts recruitment on various types of posts like Data Entry Operator, Programmer, IT Boy, IT Manpower, General Manager etc. Beltron provides job on contract but the job tenure is 60 years you can also call it as permanent
What is Beltron Age Limit For deo vacancy?
The Beltron minimum age limt 18 years
What is beltron official website ?
website – https://bsedc.bihar.gov.in/
What is Beltron ? ऑर्टिकल में तो दोस्तो जैसे की आपको हमने बेल्ट्रॉन के बारे में सपूर्ण जानकारी दिया की What is Beltron? बेल्ट्रॉन क्या है? बेल्ट्रॉन न्यू वेकैंसी के बारे सारी जानकारी What is Beltron ? ऑर्टिकल में दिया गया है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ऑर्टिकल What is Beltron ? को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आपके मन में कोई भी सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें |
Pingback: Bihar LRC Amin New Recruitment 2022 - Apply Online For Amin, Clerk, Assistant, Kanungo 2500+ post Best Apply Link - Ak Online Point
Pingback: Bihar Beltron Stenographer Admit Card 2022 Direct Download Link - Exam Date। BSEDC Steno Exam Date @ bsedc.bihar.gov.in - Ak Online Point
Pingback: Bihar BSRTC Computer Typist Recruitment 2022 – Apply Now Fast : बिहार कंप्यूटर टाइपिस्ट बहाली 2022 - Ak Online Point