UP Gram Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2021 Offline Form
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग को पंचायत सहायक सह लेखाकार डाटा एंट्री ऑपरेटर 2021 के पद के लिए ऑफ़लाइन आवेदन भर्ती फॉर्म के लिए आमंत्रित किया जाता है। वे उम्मीदवार निम्नलिखित रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, ऑफ़लाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।आप कंप्यूटर जॉब से रिलेटेड कोई भी तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1- 1कंप्यूटर ऑपरेटर बाग ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। और भर्ती प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दे दिए हैं।
UP Gram Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2021 Offline Form
UP Gram Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2021 Offline Form
Article UP Gram Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2021 Offline Form
Category – Uttar Pradesh Panchayati Raj Department
Post Name – UP Gram Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2021 Offline Form
Total Post – 58189
Apply Start Date – 02/08/2021
Apply Mode – Offline
Official Website – http://panchayatiraj.up.nic.in/
पंचायत सहायकाएकाउण्टेन्ट कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर हेतु अहंतायें, आयु सीमा Educational Qualification, Age Limit for Panchayat Assistant Accountant-cum-Data Entry Operator
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू: 02/08/2021
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/08/2021
- मेरिट लिस्ट : 24-31 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 0/-
- एससी / एसटी / पीएच: 0/-
- सभी उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नही है।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
- आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।
Vacancy Details UP DEO Recruitment
- Post Name : Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO
- Total Post : 58189
शैक्षणिक योग्यता
- उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है।
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट की परीक्षा पास हों ।
पंचायत सहायकापकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन की प्रक्रिया– Process for selection of Panchayat Assistant Accountant-cum-Data Entry Operator
- पंचायत राहायकाएकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान दवारा जारी की जायेगी तथा यह सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित की जाएगी तथा सूचना के प्रसारण हेतु डुग्गी पिटवाकर मुनादी ग्राम पंचायत में करायी जायेगी।
- सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय अयता जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय अथवा विकास खण्ड कार्यालय में संकलित आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि से 7 दिन के अन्दर सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराये जायेगे।
- आवेदन पर सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण-पत्र के साथ प्रस्तत किये जायेंगे।
- समस्त आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ परतुत किये जायेंगे।
- ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के प्राप्तांको के
- प्रतिशत के औसत अंको के आधार पर पंचायत सहायक के चयन हेतु पात्रता सूची
- तैयार करेगी तया सूची में सबसे अधिक अंक पाप्त करने वाले अभ्यर्थि का नाम
- पहले प्रक्रम पर और उससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों को अवरोही क्रम में
- सूचीबद्ध किया जायेगा। प्रशासनिक समिति सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अध्यर्थी का चयन करेगी तथा ग्राम पंचायत से उसका अनुमोदन प्राप्त करेगी। यदि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार इच्छुक नहीं है तो योग्यता क्रम में अगले उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
कोविड-19 से मृतक के वारिसान हेतु प्राविधान- Provision for the heirs of the deceased from Kovid-19
ग्राम पंचायत में कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिवार से (पत्नी या पति, पुत्र, अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री, विधवा माता, अविवाहित भाई, अविवाहित बहन) को, अगर वह उस ग्राम पंचायत के आरक्षण श्रेणी को पूरा करते हैं और इण्टरमीडिएट पास हैं तो उन्हें चयनित किया जायेगा। यहां यह स्पष्ट किया जाना है कि सामान्य श्रेणी की ग्राम पंचायतों में कोविड-19 की वजह से हुई मृत्यु का लाभ सामान्य श्रेणी के परिवार को ही दिया जायेगा।
UP DEO Recruitment Salary
संविदा पर अपनी सेवाएं ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले पंचायत सहायकएकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में रु. 6000- प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा। उक्त धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा वित आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनान्तर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।
प्रशिक्षण Up DEO Recruitment Training
पंचायतीराज निदेशालय, पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) के माध्यम से सभी चयनित पंचायत सहायकों को आवश्यक प्रारंभिक प्रशिक्षण चयन के 02 माह के अन्दर पूर्ण करेगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण में पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट-कम-हाटा इन्ट्री आपरेटर को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।
पंचायत सहायक ऑपरेटर चयन की टाइम टेबल
- 30 जुलाई से एक अगस्त: ग्राम पंचायत सूचना पट व मुनादी के जरिए आवेदन आमंत्रित करेगी।
- 2 अगस्त से 17 अगस्त: डीपीआरओ कार्यालय, विकास खंड कार्यालय व ग्राम पंचायत में आवेदन लिया जाएगा। वहां उसकी रसीद दी जाएगी।
- 24 अगस्त से 31 अगस्त: ग्राम पंचायत आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची तैयार कर प्रशासनिक समिति से अनुमोदित कराएगी और जिला स्तरीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजेगी।
- 1 सितंबर से 7 सितंबर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति चयन सूची का परीक्षण कर संस्तुति देगी।
- 8 सितंबर से 10 सितंबर: ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
आरक्षण ( UP DEO Bharti Reservation )
आरक्षण की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि पंचायत राज अधिनियम में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जो पंचायतें जिस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा अर्थात् जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं उनमें अनुसूचित जाति का, जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के हैं, वहां अनुसूचित जनजाति तथा जिनपंचायतों के प्रधान पद्ध अनुसूचित जन जाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला व महिला के आरक्षित है, वहाँ उसी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी चयनित कर पंचायत सहायकएकाउण्टेंट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर नियुक्त किया जाएगा।
How to fill UP DEO Form 2021
- उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक (सहायक) सह डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ भर्ती 2021 बैच रिक्तियों के लिए नवीनतम नौकरी भर्ती जारी की है। उम्मीदवार 02/08/2021 से 17/08/2021 के बीच ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
- कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
- कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
- अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें
नोट :
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
महत्वपूर्ण लिंक
Download Form – Click Here
Download Notification – Click Here
How to fill Form – Click Here
Official Website – Click Here
More Govt Jobs – Click Here
Join Telegram – Click Here
UP DEO Recruitment FAQs
Q. कम्प्यूटर कोर्स कौन सा लगेगा ?
कंप्यूटर कोर्स से संबंधित अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ इंटरमीडिएट पास होने चाहिए। यदि कम्प्यूटर सर्टिफिकेट मांगा जाता तो सीसीसी का लिया जायेगा।
Q. क्या प्रधान जिसे चाहेगा उसी को जॉब मिलेगी ?
नही, इस जॉब में प्रधान के हाथ में कुछ नही है, आपका जो भी काम है वो ब्लॉक से होगा या आपके ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से होगा
Q. जाति प्रमाण पत्र नया बनवाना होगा या पुराना बाला चल जायेगा ?
अगर आप का जाति प्रमाण पत्र 3 साल से ज्यादा पुराना नहीं है तो चल जायेगा नहीं तो नया बनवाना पड़ेगा।
Q. क्या जिस जाति का ग्राम प्रधान है उसी जाति के लोगो को जॉब मिलेगी ?
अगर आपका ग्राम प्रधान obc है और आपके गांव से किसी ओबीसी वाले बच्चे ने फॉर्म नहीं डाला है तो तो दूसरी जाति वाले को भी जॉब मिल जाएगी।
Q. यूपी DEO का फार्म कैसे भरें।
Up DEO का आफलाइन आवेदन लिया जा रहा है।