बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस : Beltron DEO Syllabus 2021 @bsedc.bihar.gov.in
Hay Friends! Welcome back।
Ak Online Point
About Beltron DEO & Steno : Syllabus
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस : Beltron DEO Syllabus 2021
Bihar Beltron डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स, सिलेबस इन हिंदी, बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने की जानकारी, बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस की जानकारी, – यदि आप बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करना चाहते यानी आने वाली वेकैंसी Beltron डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैयारी कर रहे है तो हम आप लोगो के लिए Beltron के website पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का जो ऑफिशियल सिलेबस जारी किया है उसके बारे में जानकारी देंगे।
नोट: यहां आपको सभी महत्वपूर्ण विवरण मिलेंगे जो आपको इस पाठ्यक्रम के बारे में जानने की आवश्यकता है।
बेल्ट्रॉन Data Entry Operator : जो की नवंबर और दिसंबर में परीक्षा आयोजित की गई थी उसकी official answer sheet यानी की जो beltron डाटा एंट्री ऑपरेटर के पिछले वर्ष के पेपर को भी यहां से डाउलोड कर सकते है।
Beltron Data Entry Operator Syllabus Notes in Hindi
सबसे पहले हम आपको बता दे की Beltron Data Entry एक ऐसी प्रकार की नौकरी है जहां किसी भी Employee को किसी कंप्यूटर में डाटा कि एंट्री करनी होती है। सरल शब्दों में Data को कंप्यूटर में Enter करना ही Data Entry कहलाता है।
डाटा एंट्री का काम Ms Word, Excel, Access, आदि प्रकार के सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है। इसका काम बड़े बड़े Business या Office में किया जाता है क्यंकि उनका डाटा बहुत जादा होता है इसलिए उनको Message करने के लिए Data Entry Operator रखना पड़ता है। डाटा एंट्री का काम ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं Offline Data Entry बहुत ही आसान है इसमें बस आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
जो कंप्यूटर में डाटा एंट्री का काम करता है उन्हें डाटा एंट्री ऑपरेटर कहते हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर करने के लिए 10th पास होना जरूरी है लेकिन Beltron में DEO के आवेदन लिए 12th पास मांगा जाता है।
बेल्ट्रॉन डीईओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
जिन अभ्यर्थियों ने बेल्ट्रॉन DEO वैकेंसी के तैयरी में लगे है, वे अब खोज रहे हैं Beltron डेटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस। इसलिए, जो कैंडिडेट बेल्ट्रॉन परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं। आपकी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम आवश्यक है। तो, डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक करें और इस पेज से डेटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा के लिए Beltron परीक्षा सिलेबस डाउनलोड करें।
इच्छुक उम्मीदवार बेल्ट्रॉन डीईओ परीक्षा सिलेबस के लिए बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (Beltron) की आधिकारिक वेबसाइट @ bsedc.bihar.gov.in पर भी परीक्षा पैटर्न के साथ देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
आवेदकों को निम्नलिखित बेल्ट्रॉन भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है,
> CBT परीक्षा
> जो कैंडिडेट सीबीटी पास करते है उनका टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है।
> दस्तावेज का सत्यापन
परीक्षा कैसे पास करनी है Full Information
- सीबीटी परीक्षा में आपसे टोटल 60 Question पूछे जाएंगे जिनमें से आपको पास होने के लिए यानी की टाइपिंग परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको 30 मार्क्स लेकर आने होंगे। तब आपको 2nd Phase यानी टाइपिंग एग्जाम में शामिल किया जाएगा।
- Beltron में टाइपिंग एग्जाम दोनों भासा में होता है हिंदी और इंगलिश दोनों में से किसी एक में पास होना जरूरी है। तब आप जाकर सेलेक्ट होंगे।
टाइपिंग स्पीड English में आपसे 30wpm में मांगी जाती है और हिंदी में 25wpm मांगी जाती है।
Typing Software Lifetime Licence के साथ कम दाम में प्रवेश कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विजिट करें माय व्हाट्सएप नंबर – 9918429201
महत्वपूर्ण लिंक –
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने ?
- Beltron क्या है ?
- Beltron DEO Syllabus
बेल्ट्रॉन डेटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस 2021-22 विवरण
संगठन का नाम -बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (Beltron
पद का नाम- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
योग्यता – 12 पास with One Year Computer Certificate ( Ms Office Knowledge )
वर्ग – पाठ्यक्रम
ऑफिशियल वेबसाइट – https://bsedc.bihar.gov.in/
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस : Beltron DEO Syllabus 2021 @bsedc.bihar.gov.in
यहां हम विस्तृत Beltron डेटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस 2021 प्रदान कर रहे हैं। इसलिए, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की मदद से अच्छी तरह से अध्ययन करें। केवल आप से कंप्यूटर के ही Question पूछे जाते है।
Coverage: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस (कोड संख्या 336) पर आधारित है। जो Beltron डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर दोनो का सिलेबस एक ही है।
Beltron DEO Syllabus
1. Basics of Computer
- Computer Organization
- Input and Output Devices
- System Software and Application Software
- Computer Language
- Compiler and Assembler
2. Operating System
- Elements of Windows XP
- Desktop Elements
- Locating Files and Folders
- Changing System Setting
- File Management in Windows
- Installation of Software and Hardware
3. Basics of Word Processing
- Starting Word Program
- Word Screen Layout
- Typing Screen Objects
- Managing Documents
- Protecting and Finding Document
- Printing Documents
4. Formatting Documents
- Working with text
- Formatting Text
- Formatting Paragraphs
- Bulleted and Numbered Lists
- Copying and Moving Text
- Spelling and Grammar
- Page Formatting
- Creating Tables
5. Mail Merge
- Types of document in Mail merge
- Creating data Source
- Creating Mailing Labels
- Merging Data into Main Document
6. Basics of Spreadsheet
- Selecting, Adding and
- Renaming Worksheets
- Modifying a Worksheet
- Resizing Rows and Columns
- Workbook Protection
7. Formatting Worksheets
- Formatting Toolbar
- Formatting Cells
- Formatting Rows and Columns
- Formatting Worksheets Using Styles
- Protect and Unprotect Worksheets
8. Formulas, Functions and Charts
- Formulas and Functions
- Copying a Formula
- Types of Functions
- Types of Charts
- Auto Shapes and Smart art
9. Creating Presentation
- Creating Slides
- Slide Sorter View
- Changing Slide Layouts
- Moving Between Slides
10. Introduction to Internet
- Getting Connected to Internet
- Types of Internet Connections
- Internet Terminology
- Understanding Internet Address
- Web Browser and Internet
Beltron Previous Years Question Paper, बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर पिछले वर्ष प्रश्न पत्र
Beltron Data Entry Operator नवंबर और दिसंबर के सभी पेपर शामिल किए गए हैं जो की आप लोगो के लिए Practice Set की तरह E-Book Ready कर दी गई।
नीचे दिए गए लिंक से Download कर सकते है।
Beltron DEO Previous Year Questions Paper In Hindi –
Beltron DEO Previous Year Questions Paper In English –
Internet full course Hindi & English ebook with practice set:
Computer Fundamentals full course Hindi & English ebook with practice set:-
Beltron DEO/Stenographer Free All Classes Playlist :
Beltron DEO/Stenographer 2019 All Sift Questions Paper Classes Playlist : Click Here
अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel Ak Online Point पर जरूर विजिट करें।
Pingback: Beltron : What is Beltron ? बेल्ट्रॉन क्या है ? Beltron New Vacancy 2022 Best Apply Link - Ak Online Point